बड़ा झोलर चढ़ा पुलिस के हत्थे

पवई – पुलिस के हत्थे एक ऐसा शातिर इंसान चढ़ा है, जो दूसरे के फ्लैट को अपना फ्लैट बताकर भाड़े में देता था। इस 42 वर्षीय महाठग का नाम दिनेश मेस्त्री है। पवई पुलिस ने इस शातिर को शुक्रवार को धर दबोचा है। पुलिस का कहना है कि इसने अब तक लगभग छः से सात करोड़ रुपए का घोटाला किया है।

पवई की एक इमारत में फ्लैट भाड़े पर देने के बहाने मेस्त्री ने शिकायतकर्ता ईंदू बनपट्टी (50) से दो लाख 77 हजार 500 रुपए की ठगी की थी। मेस्त्री के बताए अनुसार इंदू इस फ्लैट में यही समझकर रहने गए कि फ्लैट का मालिक मेस्त्री है। पर इंदू को भनक लगते ही इसकी शिकायत उन्होंन पवई पुलिस में दर्ज कराई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़