ज्ञानरुपी इमारत में लगी आग !

  • पूनम कुलकर्णी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

प्रभादेवी - रविवार को शाम साड़े सात बजे सिध्दिविनायक मंदिर के पीछे की आठ मंजला ज्ञानरुपी इमारत में आग लग गई। आग दूसरे मंजिल पर गैस सिलेंडर के विस्फोट होने से लगी। घटना स्थल पर फायरब्रिगेट की छः गाड़ियां पहुंची। उन्होंने हालात पर काबू पाया। हलांकि इस घटना में किसी तरह के जान माल की हानी नहीं हुई है। इमारत को खाली करवा लिया गया था। आग लगने की वजहों की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़