गोरेगांव के हब मॉल में लगी आग

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

गोरेगांव - गोरेगांव पूर्व स्थित हब मॉल में बुधवार दोपहर को आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। हब मॉल के दूसरी मंजिल पर स्थित गोल्डन शेरियट होटल में यह आग दोपहर करीब 12:30 बजे लगी थी। आग लगने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने मॉल को तुरंत खाली करवा दिया। मौके पर दो एम्बुलेंस सहित दमकल की 8 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच अधिकारी ने इस आग में किसी के हताहत नही होने की सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शी फकरुद्दीन शेख ने बताया कि इस मॉल में कपड़े की दुकान है। प्रवीण अग्रवाल के होटल गोल्डन शेरियट का किचन बाहर गैलरी में है। इसकी नोटिस मनपा सहित फायरब्रिगेड और पुलिस ने छह बार दी लेकिन प्रवीण ने हर बार नियमों की अनदेखी की। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़