वाईन शॉपच बनलाय दारूड्यांचा अड्डा

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

दहिसर - दहिसर चेकनाका के राज वाइन शॉप के बाहर बोर्ड लगा है कि यहां शराब पीना सख्त मना है, लेकिन बोर्ड के नीचे ही शराब के शौकीन दारू की चुस्की लेते हैं। लोग इसी वाइन शॉप से शराब खरीदते हैं और वहीं बैठ कर शराब भी पीते हैं। इन शराबियों के डर से यहां से कोई फैमिली के साथ नहीं गुजरता, क्योंकि ये उनपर फब्तियां कसने से बाज नहीं आते, लेकिन कोई डर से कुछ बोल नहीं पाता है। जबकि नियम ये हैं कि कोई भी वाइन शॉप की दुकान के सामने शराब नहीं पी सकता, लेकिन इनको इसकी परवाह कहां क्योंकि इनके ऊपर वाइन शॉप मालिक का हाथ जो है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़