IT ने कसा शिकंजा, भुजबल की 300 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल में बंद एनसीपी के पूर्व मंत्री छगन भुजबल और उनके पोते समीर भुजबल की 300 करोड़ की बेनामी प्रॉपर्टी को आयकर विभाग (IT) ने जब्त कर लिया है। यही नहीं आयकर विभाग ने कहा कि भुजबल परिवार ने कथित रूप से तकरीबन चार दर्जन फर्जी कंपनियों की सहायता से यह प्रॉपर्टी बनाई है। आयकर विभाग ने भुजबल, उनके बेटे पंकज एवं भतीजे समीर भुजबल की संपित्तयों की अस्थाई कुर्की के नोटिस भी भेजे हैं। भुजबल को पिछले साल मार्च महीने में ही गिरफ्तार किया गया था। उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है।  

बुधवार को आयकर विभाग के द्वारा दिए गये आदेश के तहत जब्त अचल संपत्तियों में मुंबई के सांताक्रूज में स्थित बहुमंजिली इमारत सॉलिटेयर और बांद्रा पश्चिम स्थित हबीब मेनोर और फातिमा मेनोर बिल्डिंग भी शामिल हैं। सॉलिटेयर की कीमत 11.30 करोड़ रूपये से ज्यादा मूल्य की है तो हबीब और फातिमा मेनोर की कीमत भी 43.61 करोड़ रूपये आंकी गई है। जबकि मुंबई के बाहर नासिक का गिरणा शुगर मिल जिसकी कीमत 80.97 करोड़ और रायगढ़ का 87.54 करोड़ रुपए मूल्य का भूखंड को भी आयकर विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।  

जब्त की गई इन बेनामी संपत्तियों की कुल कीमत 223 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही  है, जबकि आयकर विभाग ने इसकी मार्केट प्राइस 300 करोड़ रूपये बताई है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   



अगली खबर
अन्य न्यूज़