मेट्रो-7 के कर्मचारियों की लापरवाही से जख्मी हुआ एक स्कूटर सवार

  मंगलवार को मेट्रो-7 कार्य के चलते लगाया गया लोहे का बैरिकेड्स एक स्कूटर सवार पर गिर पड़ा, जिससे वह जख्मी हो गया।

बोरीवली के काजू पाडा में रहने वाले हितेश पिठाडिया (32) मंगलवार को रोज की तरफ काम पर जा रहे थे। जब हितेश दहिसर के अशोक वन पहुंचे तो मेट्रो3 कार्य के लिए लगाया गया बैरिकेड्स हितेश के ऊपर ही गिर पड़ा। इस हादसे में हितेश जख्मी हो गया। हितेश के पीछे आ रहे दो ट्रैफिक हवलदारों ने हितेश को कांदिवली के शताब्दी अस्पताल पहुंचाया। इस दुर्घटना में हितेश का पैर फ्रेक्चर हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शताब्दी अस्पताल के डॉक्टरों ने हितेश को नायर अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उसे एनेस्थेशिया दिया जाएगा।

इस मामले में दहिसर पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की गई है। दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ वरिष्ठ अधिकारी सुभाष सावंत ने कि इस मामले में हमने मेट्रो-7 में काम करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 





अगली खबर
अन्य न्यूज़