रेलवे में मोबाईल चोरी करनेवाला गिरोह गिरफ्तार

जीआरपी ने एक ऐसे गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो लोकल रेलवे में गर्दी का फायदा उठाकर लोगों के मोबाईल पर हाथ साफ करते थे। इस गिरोह के पास से जीआरपी को 14 मोबाईल बरामद हुए है। 

इस गिरोह के सदस्यों का नाम अनिल राठोड (29) और राहुल गावंडे (31) बताया जा रहा है। इन दोनों के पास से बरामद की गई मोबाईल्स की कुल रकम लाखों रुपये के उपर बताई जा रही है।

जीआरपी को इन दोनों के दादर आने की खबर पहले से ही मिली थी , जिसकी बार जीआरपी ने एक जाल बिछाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया।

( मुंबई लाइव एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़