कृतिका चौधरी की हुई हत्या?

मॉडल और अभिनेत्री कृतिका चौधरी की मौत पर अब एक नया खुलासा होता दिख रहा है। पहले जहां पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही थी तो वही अब पुलिस को कुछ ऐसे सबूत हाथ लगे है जिसने इस केस को 180 डिग्री पर मोड़ दिया है।


पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ हो गया है कि कृतिका की मौत उसके सिर में चोट लगने की वजह से हुई है। लिहाजा उसने आत्महत्या नहीं , बल्कती उसकी हत्या की गई है। इस बाबत पुलिस ने एक अनजान शख्स के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। खुलासे के बाद अंबोली पुलिस ने मामले में धारा 302 भी जोड़ दी है।

एसीपी अरुण चव्हाण ने बताया अंधेरी पुलिस को अंधंरी पश्चिम में सोमवार को चार बंगला के भैरवनाथ बिल्डिंग की पांचवी मंजिल के एक घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने दरवाजा तोड़ा को कृतिका का शव पड़ा मिला। कृतिका का शव इस तरह सड़ना शुरु हो गया था की उसके शव से बदबू आने लगी थी।


पुलिस फिलहाल शक के आधार पर इमारत की सीसीटीवी की भी जांच कर रही है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

अगली खबर
अन्य न्यूज़