डंपर की चपेट में आकर तीन साल के बच्चे की हुई मौत

डंपर के नीचे आने से एक 3 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। सोमवार को घटी यह घटना गोवंडी के शिवाजी नगर की है. बच्चे का नाम मोहम्मद गौस दस्तगीर अहमद था।

क्या था मामला?

स्थानीय निवासियों के अनुसार मोहम्मद गौस का परिवार शिवाजी नगर इलाके में प्लॉट नंबर 28/29 में स्ट्रीट नंबर 4 में रहता था। मोहम्मद गौस दोपहर के समय अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रहा था। बताय जाता है कि बगल में ही देवनार डंपिंग ग्राउंड स्थित है इसीलिए यहां से डंपिंग की छोटी बड़ी गाड़ियां हमेशा आती जाती रहती हैं। मोहम्मद गौस जब खेल रहा था तभी वहां से गुजरती हुई एक डंपर की चपेट में आ गया।

परिजनों के मुताबिक मोहम्मद गौस के पिता रोजी-रोटी कमाने के लिए दुबई गए हैं। गौस चार बहनों के बीच अकेला भाई था। घटना के बाद इलाके में तनाव फ़ैल गया था जिसे समय रहते गोवंडी पुलिस ने काबू कर लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़