करोड़ो की लूट, चार आरोपी गिरफ्तार ।

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मस्जिद बंदर - व्यापारी से 1 करोड़ 87 लाख के दागिने लूटनेवाले 4 आरोपियों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास से पुलिस ने डेढ़ किलो सोना और दो कारे और 45 लाख रुपये भी बरामद की है । इन आरोपियों के नाम शहानवाज खान (२२) , जहांगिर शेख (२७) प्रफुल्ल गायकवाड (३६) और रतन सिंग (२८) बताया जा रहा है ।

अगली खबर
अन्य न्यूज़