तैरने के दौरान तालाब में डूबा बच्चा

गर्मी की छुट्टी में बाहर घुमने जाना एक बच्चे को इतना भारी पड़ गया कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। 13 साल के इस बच्चे का नाम मनन कोकिन गोगरी था।मुंबई के विक्रोली में रहने वाला मनन समर कैंप में पालघर के विक्रमगढ़ घुमने गया था, जहां उसकी एक तालाब में डूब कर मौत हो गई।

मनन नीलकमल सोसायटी में रहता था। उस सोसायटी के करीब 120 बच्चों ने पालघर के साजन नेचर पार्क में समर कैंप लगाया। इस कैंप के आयोजन तरुण मित्र मंडल की तरफ से किया गया था। शुक्रवार को लगभग 60 बच्चे यहां के एक तालाब में तैरने के लिए गए जिनमें मनन भी था। मनन को तैरना नहीं आता था। वह तैरना सीख रहा था। ऐसे में वह तैरते तैरते कब गहरे पानी में चला गया किसी को पता नहीं चला जिससे वह डूब गया।

मौके पर मौजूद लोगो ने बताया कि आयोजकों ने किसी भी बच्चे को लाइफ जैकेट नहीं दिया था। पुलिस ने इस मामले में आयोजक जतीन गांगर, डॉली गांगर और जुबेन छावड़ा को गिरफ्तार किया है। साथ ही रिसार्ट के मैनेजर विशाल सकपाल और विनायक देशमुख को भी गिरफ्तार किया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़