यूपी का हत्यारा मुंबई में गिरफ्तार

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

मुंबई – एंटाप हिल पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को पकड़ा जिस पर यूपी में हत्या कर फरार होने का आरोप है । 27 वर्षीय इस आरोपी का नाम अब्दुल अतीक गफ्फार है। अब्दुल से पूछताछ के बाद इसकी कस्टडी यूपी पुलिस को देने की कवायद में मुंबई पुलिस जुट गयी है। जानकारी के अनुसार यूपी के प्रतापगढ़ जिले में आपसी रंजिश के चलते हुए झगडे में एक आदमी की मौत हो गयी थी। उस घटना के चलते अब्दुल फरार था। यूपी पुलिस अब्दुल की बड़ी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। अब्दुल द्वारा बार बार लोकेशन चेंज करते रहने के कारण उसको पकड़ना मुश्किल हो रहा था। इसी बीच एंटाप हिल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एनएच शेख को अब्दुल के एंटाप हिल में होने की गुप्त सूचना मिली। जब पुलिस की टीम अब्दुल को पकड़ने पहुंची तो अब्दुल भागने लगा जिसे दौड़ा कर पुलिस ने पकड़ लिया। अब अब्दुल पुलिस की हिरासत में है और उसे यूपी पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़