एनसीपी के सीनियर नेता सुनील तटकरे को मिली जान से मारने की धमकी

एनसीपी के राष्ट्रिय महसचिव सुनील तटकरे को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी एक अज्ञात पत्र द्वारा दी गयी है। सुनील तटकरे रायगढ़ लोकसभा सीट से आघाड़ी के उम्मीदवार हैं। यह पत्र रायगढ़ में स्थित म्हसला वाले पार्टी कार्यालय के पते पर भेजा गया था।

इस पत्र में लिखा गया है कि बालासाहेब भाउसाहेब सातपुते नामके एक व्यक्ति की सहायता से तटकरे को मारने की साज़िश रची जा रही है।

साथ ही ऐसी भी चर्चा है कि यह पत्र आपसी रंजिश के द्वारा भेजा गया है। पत्र मिलने के बाद एनसीपी के स्थानीय अल्पसंख्यक विभाग के जिलाअध्यक्ष नजीम हासवरे ने म्हसला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी। इस पत्र के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना फ़ैल गयी है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मांग की है कि वे जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।

जिसके बाद पुलिस ने एनसीपी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे शांति बनाये गए और अफवाहों पर ध्यान न दें।

अगली खबर
अन्य न्यूज़