जोगेश्वरी - 1 दिसंबर को जोगेश्वरी पूर्व के राम नगर मे रहनेवाली स्नेहल राणे (27) की आत्महत्या की घटना सामने आई थी। स्नेहल के माता पिता शादी के लिए बाहर गए थे और बहन कॉलेज गी हुई थी। शाम को जब स्नेहल की बहन ने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसने आपसाप के लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा और बहन की पंखे से लटकी लाश को देखा। वनराई पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक सुधीर राठोड के अनुसार स्नेहल से मिली सुसाइड नोट में अपने प्रेमसंबंध का जिक्र किया है। वो वैभव फेफडे (29) से प्रेम करती थी। लेकिन स्नेहल के माता पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे। जिसके बाद वो स्नेहल के लिए कोई और लड़का खोज रहे थे। जो स्नेहा को मंजूर नही था। वनराई पुलिस ने वैभव के माता पिता से पूछताछ कर रही है। तो वहीं दूसरी तरफ वनराई पुलिस स्नेहा के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट की भी जांच की जा रही है। स्नेहल की आत्महत्या के बाद से फरार वैभव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कस्तूरबा पुलिस स्टेशन में वैभव से इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।