धारावी पुलिस (dharavi police) को अपने मुखबिरों से सूचना मिली थी कि धारावी में रहने वाला फ्रांसिस नाडर अपने साइबर कैफे से फर्जी कोविड सर्टिफिकेट निकाल कर लोगों को बेचने का काम कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापा मार कर नादर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में नाडर ने बताया कि वो यह पैसों के लिए करता था, और अब तक कुल 4 लोगों को इस तरह का फर्जी सर्टिफिकेट बेच चुका है।
पुलिस ने अपील की है कि कोई भी फर्जी वैक्सीनेशन सर्टिफिकट न बनवाए, सभी खुद वैक्सीन लगवा कर खुद से ही वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त करें। बता दें कि मुंबई में जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सरकार कड़ाई कर रही है।
पढ़ें : अपने इलाके के वॉर रूम से कैसे करें संपर्क, जानें यहां