कुख्यात ठग गिरफ्तार

बांद्रा - गाड़ी में खराबी की बात कहकर कई कार ड्राइवरों को ठगने वाला कुख्यात अपराधी आरिफ गौस मोईनुद्दीन शेख को बांद्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शेख माहिम में दरगाह पर चद्दर चढाने गया था। पुलिस ने मिली सुचना पर उसे माहिम दरगाह से ही गिरफ्तार कर लिया। अपने आप को गैरेज का मालिक बताने वाला आरिफ बेहद ही चालक और शातिर अपराधी है। अपने गैरेज के नाम पर उसने कितने लोगों को ही ठगा है। गैरेज में आई हुई गाड़ियों के पार्ट को निकाल कर उसकी जगह पुराने पार्ट लगाने का काम करता था और बदले में ग्राहक से हजारों रुपए वसूलता था। यही नहीं आरिफ पुराने पार्ट्स को चमका कर उन्हें नई कीमत में बेचने का भी काम करता था। 2015 में आरिफ ने इसी तरह इस आईएएस अधिकारी को चुना लगाया था। अधिकारी को पता चलने पर उसने पुलिस कमिश्नर से इस बात की शिकायत की। उसी समय से आरिफ की तलाश पुलिस कर रही थी लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। आख़िरकार ईद-ए-मिलाद के दिन आरिफ को माहिम दरगाह से पुलिस ने सुचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़