नकली नोटों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पायधुनी - 500 और 1000 के पुराने नोटो पर पाबंदी लगने के बाद लोग बैंको में जाकर अपना पैसा बदलवा रहे है। पायधुनी पुलिस ने बैंक में 93000 के नकली नोट जमा करने के आरोप में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी शिवाजी तुकाराम पवार (उम्र 35 साल) को 93000 के नकली 1000 के नोट बैंक में जमा करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पायधुनी के पि. डेमेलो रोड के पास पंजाब-महाराष्ट्र को-ऑपरेटीव बैंक में नकली 1000 के 93 नोट जमा करने आय़ा। पैसे जमा कराने के बाद जब बैंक के कैशियर सुखविंदर जसविंदर कमेस्ट्रा ने नोटों की जांच की तो वो सारे के सारे नोट नकली निकलें। जिसके बाद सीसीटीवी से जांच कर शिवाजी पवार पर कसंजा कसा गया और बाद में उसे गिरफ्तार किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़