बोरीवली क्लब 9 बार में छापा ।

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

बोरिवली - समाजसेवा शाखा और पुलिस ने एमजी रोड सुकरवाड़ी के क्लब 9 बार पर छापा मारकर ३७ लोगों और २९ बार गर्ल को गिरफ्तार किया है। इस छापे में पुलिस ने म्यूजिक सिस्टम सीज कर ४६ हजार ६७० रुपये बरामद किए। होटल मालिक और मैनेजर फरार है। पुलिस ने धारा २९४ ,३४ IPC RW 3, 8 (1)(2)(4) के तहत कार्यवाही की है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़