ओवरहेड वायर से चिपका युवक

तिलक नगर - हार्बर लाइन के तिलक नगर रेलवे स्टेशन पर शाम को एक युवक ओवरहेड वायर से चिपक गया, जिसे इलाज के लिए राजावाडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह युवक लोकल ट्रेन के ऊपर यात्रा कर रहा था। जैसे ही ट्रेन तिलक नगर स्टेशन पर पहुंची युवक का हाथ ओवरहेड वायर से टच कर गया। रेलवे पुलिस ने युवक को लोकल ट्रेन से नीचे उतारकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। युवक गोवंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना से हार्बर लाइन पर लोकल सेवा कुछ देर के लिए प्रभावित हुई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़