सनातन तिलमिलाई !

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

पुलिस को जांच करने से ज्यादा मजा सनातन की बदनामी करने में आ रहा है। पुलिस पर इस तरह का गंभीर आरोप सनातन आश्रम संस्था के निमंत्रक संजीव पुनालेकर ने लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस ने आश्रम से औषधियां बरामद की हैं, पर वे ऐसा दिखाने कि कोशिश कर रहे हैं जैसे ड्रग्स बरामद किया है। मुंबई प्रेस क्लब में पत्रकार परिषद आयोजित की गई थी। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़