दो युवकों के झगड़े को छुड़ाने गए बुजुर्ग के साथ हुआ यह दर्दनाक घटना

दो युवकों के झगड़ें को छुड़ाने गये 60 वर्षीय बुजुर्ग प्रभाकर चिपलुनकर (60) के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। घटना एंटॉप हिल के माला गार्डन परिसर की है। इस हमले में प्रभाकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. वडाळा टी टी पुलिस ने इस मामले में आरोपी विनायक पवार (23) को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को प्रभाकर चिपलुनकर माला गार्डन में वाकिंग के लिए आये हुए थे। तभी वहां उपस्थित दो लड़कों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा होने लगा। प्रभाकर बीचबचाव करने के लिए उन्हें छुड़ाने लगे। इस पर झगड़ा कर रहे युवकों में से एक युवक विनायक पवार को गुस्सा आ गया और पवार ने वहां उपस्थित जूस के ठेले पर से गिलास उठाकर उसे फोड़ा और प्रभाकर के गले पर वार करने के बाद उनके पेट में घुसा दिया। बुरी तरह जख्मी प्रभाकर जमीन पर गिर पड़े। यह देख पवार वहां से भाग निकला।

घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल टीटी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जख्मी प्रभाकर को सायन अस्पताल भिजवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया और रात के अँधेरे में चुना भट्टी ईलाके से पवार को गिरफ्तार किया। पवार के ऊपर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़