Producer Prerna Arora cheating case: ब्रांडेड कपड़े,सैंडिल,परफ्यूम,हैंडबैग खरीदने में खर्च कर दिए 3 करोड़ रूपये

करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के खिलाफ पुलिस ने 176 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, इस चार्जशीट में जो खुलासे हो रहे हैं वह काफी चौकानें वाले हैं। चार्जशीट के मुताबिक प्रेरणा ने 3 करोड़ रुपए खर्च किया जिसमें बंगला खरीदना, अपने लिए महंगा मेकअप का सामान, कपड़ा ज्वेलरी खरीदना शामिल है।

क्या है चार्जशीट में?

चार्जशीट के अनुसार प्रेरणा की मां और उनकी सहयोगी प्रतिमा ने खंडाला के कुनेगांव में एक फ़िल्मी सुपरस्टार अभिनेता की रियल एस्टेट कंपनी की सहायता से 8 करोड़ रूपये का बंगला भी ख़रीदा, जिसके लिए एडवांस 85 लाख रूपये जमा भी करा दिए गए हैं। साथ ही ठगी के पैसे से 3 करोड़ रूपये के ब्रांडेड कपड़े, ब्रांडेड पर्स, ब्रांडेड हैंडबैग, ब्रांडेड चप्पलें और सैंडल, परफ्यूम, गॉगल सहित महंगे मेकअप के सामान भी खरीदा था। यही नहीं इन पैसो को पाने के बाद इस प्रोड्यूसर की मां भावनात्मक रूप से इतनी उदार हो गयीं थीं कि उन्होंने अपने यहां सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाले की पगार 15 हजार से बढ़ाकर सीधे 50 हजार कर दिया था।

क्या था मामला?

केदारनाथ, पैडमैन, टॉयलेट एक प्रेम कथा, परी और रुस्तम जैसी फ़िल्में प्रोड्यूस करने वाली प्रेरणा अरोड़ा ने अपनी मां प्रतिमा अरोड़ा के नाम पर साल 2016 से 2018 के बीच क्रि-अर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस खोला था। प्रेरणा और उसके दो सहयोगियों ने इस प्रोड्क्शन हाउस से केदारनाथ और पैडमैन को प्रोड्यूस करने के लिए वासु भगनानी से 31 करोड़ रूपये लोन लिया था। इस मामले में भगनानी का कहना था कि प्रेरणा के पास केदारनाथ के राइट्स नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने उसके लिए कर्ज लिया था जबकि केदारनाथ और पैडमैन का कलेक्शन अच्छा रहा। इसके बाद जब वे पैसे वापस करने के लिए प्रेरणा से कहते तो वह इग्नोर करती यहाँ तक फोन करने पर प्रेरणा उनकी कॉल भी रिसीव नहीं करती थीं।

इसके बाद वासु के मैनेजर ने 14 जुलाई 2018 में प्रेरणा और उसके दोनों सहयोगियों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने 7 दिसंबर 2018 को आईपीसी की धारा 429 और 120(B) के तहत प्रेरणा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अब चार्जशीट में २५ लोगों के बयान दर्ज किये हैं। 

बताया जाता है कि प्रेरणा के खिलाफ दिल्ली और मुंबई के पुलिस थानों में 50 करोड़ रूपये की ठगी के मामले दर्ज हैं।

पढ़ें: फिल्म केदारनाथ डिस्ट्रीब्युशन राइट्स के नाम पर धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार

अगली खबर
अन्य न्यूज़