एनएसईएल घोटाले की जांच के लिए समिति गठित

मुंबई - एनएसईएल (नेशनल स्पॉट एक्स्चेंज लिमिडेट) घोटाले में 13,000 इन्वेसटर्स को 5300 करोड़ रुपए का फटका लगा है। राज्य सरकार ने इस घोटाले की की जांच करने के लिए आयएएस राजीव जलोटा की अध्यक्षता में आयएएस वी राधा और सह पुलिस आयुक्त, आर्थिक गुन्हे, मुंबई में एसआयटी का घठन किया है। इस एसआयटी में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के ए एम एम प्रसन्ना भी शामिल होने वाले हैं। इस एसआयटी की पहले तीन महीने में 15 दिन बैठक होगी, जिसके बाद हर महीने में एक बैठक होगी। प्रत्येक बैठक की रिपोर्ट गृह विभागा के अपर मुख्य सचिव को सौंपी जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़