16 दिन की बच्ची की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

बच्चे की लगातार रोने की आवाज से परेशान होकर 25 साल की मां ने अपने ही 16 दिन के बच्ची की हत्या कर दी। यह घटना सायन इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में समा नदीम अंसारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया की गुस्से में आकर उसने बच्चे की हत्या कर दी।

सायन के मदिना मस्जिद के पास समा अपने पति नदीम के साथ रहती थी। नदीम फर्नीचर बनाने का काम करता है। दोनों की शादी एक साल पहले ही हुई थी। 16 दिन पहले ही समा ने एक मासूम सी बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म के कारण उसके घर में काफी खुशी थी, लेकिन समय बीतने के साथ मासूम बच्ची की रोने की आवाज समा के लिए सिरदर्द बनती जा रही थी, कुछ भी करने के बाद भी बच्ची का रोना बंद नहीं हो रहा था। बच्ची के बार बार रोने की आवाज से तंग आकर समा ने एक रात बच्ची को पास के नाले में फेक दिया और उसकी हत्या कर दी।

जब उसे इस बात का एहसास हुआ की गुस्से में उससे कितनी बड़ी गलती हो गई है तो अपने आप को कानून से बचाने के लिए समा ने बच्ची के अपहरण का ड्रामा किया। जब पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरु की तो बच्ची पास के ही नाले में मिली। पुलिस ने उसे जांच के लिए पास के अस्पताल में भेजा लेकिन तब तक वह मर चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में नदीम की शिकायत के आधार पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया।

पुलिस ने जब इस मामले में समा से गहरी पुछताछ की तो समा ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कुबुल कर लिया, पुलिस को समा ने बताया की उसने गुस्से में आकर अपनी बच्ची की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ेजाकिर नाइक को आर्थिक मदद पहुंचाने वाला गिरफ्तार

अगली खबर
अन्य न्यूज़