छः फिट लंबा कोबरा !

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

बांद्रा - बांद्रा रिक्लेमेशन पर लगभग छः फिट लंबा सांप मिला। लोगों ने जैसे ही सांप को देखा उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन के सर्पमित्र मुरलीधर जाधव ने इस सांप को पकड़कर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दिया है। उन्होंने बताया है कि यह कोई साधारण सांप नहीं है बल्कि जहरीले सांपों में से एक स्पेक्टकल कोबरा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़