ड्राइवर सोता रहा...चोर चाबी ले उड़ा

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

वडाला- आयमॅक्स सिनेमा हॉल के पास भक्तिपार्क सोसायटी से रेनॉ डस्टर बुधवार की रात चोरी हो गई। इस कार की किमत 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल भक्तिपार्क सोसायटी में रहनेवाले गोपाल कृष्ण गिरीधर मंगलवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में किसी कार्य हेतु गए हुए थे। गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी के कांच को आधा खोलकर सो गया। उसी दरम्यान चोर ने उनके गाड़ी की चाबी चोरी कर ली। गाड़ी की चाबी ना पाकर गोपाल ने घर से गाड़ी की दुसरी चाबी मंगाई। लेकिन काम में व्स्त होने के कारण वो कार का लौक बदलवाना भूल गए जिसका फायदा उठाकर चोर ने इस गाड़ी चोरी कर ली। वडाला टी टी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़