दो आत्महत्याओं से दहला कुरार विलेज

कुरार इलाके में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों के साथ साथ कुरार पुलिस भी हैरत में है। महज 24 घंटे के अंदर लगातार दो आत्महत्याओं से कुरार इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जहां बुधवार की रात एक महिला ने अपनी पति से परेशान होकर आत्महत्या कर ली तो वहीं गुरुवार की सुबह 23 वर्षीय नायडू ने अपनी मां से नाराज होकर आत्महत्या कर ली।

इलाके में बेटे ने अपनी मां से सिर्फ बैंक अकाउंट खोलने के नाम पर कुछ पैसे मांगे थे लेकिन मां ने अपनी मजबूरी के चलते पैसा नही दे पाई। इसी से नाराज़ बेटे ने घर के अंदर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। मां का कहना है कि बेटा किसी लोकल कैटरर्स के पास काम करता था। हां उसे रोज का 300 से 400 रुपये मिलते थे, लेकिन आजकल शादी विवाह का माहौल होने से रोज कुछ न कुछ लाता था जिसे बैंक में जमा करना चाहता था।
कुरार पुलिस में एक्सीडेंटल डेथ करार देते हुए बॉडी को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़