रैंगिग के लिए यूजीसी की अहम पहल

मुंबई- कॉलेजों में रैगिंग को रोकने के लिए सूप्रीम कोर्ट ने यूजीसी को ठोस उपाय निकालने का आदेश दिया है। जिसको देखते युजीसी ने अब शॉर्ट फिल्मों के जरिए छात्रों को संदेश देगी। यूजीसी ने इस मुद्दे को लेकर चार शॉर्ट फिल्म और एक डॉकुमेंट्री बनाई है। साथ ही युजीसी ने देश के सभी कॉलेजो को रैगिंग से जुड़े कानूनों के तहत आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश भी जारी किया है।

इन सभी शॉर्ट फिल्मों को Ugc.ac.in/page/videos-Regarding-Ragging.aspx पर डाला गया है। इस शॉर्ट फिल्म को अलग अलग कॉलेजों में दिखाया जाएगा।


अगली खबर
अन्य न्यूज़