रेलवे पिछले कई सालों से ट्रेन में स्टंट बाजी ना हो तथा इसे रोकने के लिए जागरूकता अभियान के साथ साथ अन्य कई उपाय भी करती है। इस सारे कार्यों के लिए रेलवे लाखों रुपये भी खर्च करती है, लेकिन स्टंटबाजी है कि रुकने का नाम नहीं लेती। यह स्टंटबाज रेलवे की हर पहल, मुहिम और मेहनत पर पानी फेर देते हैं। इन्हें पुलिस तक का डर नही रहता।
अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़के चलती ट्रेन में स्टंटबाजी कर रहे हैं। देखने में सभी लड़कों की उम्र 15 से 20 साल एक अंदर की दिखती है। एक 5 लड़कों का ग्रुप सोमवार की शाम को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 4 बजे की पनवेल की तरफ जाने वाली ट्रेन में चढ़ते हैं। लेकिन ट्रेन में चढ़ते ही बारी-बारी से 2 डिब्बों के गेट पर कुछ लड़के स्टंटबाज करने लगते हैं। गेट से सभी लोग लटके हुए हैं, कोई चलती ट्रेन से झाड़ियों को पकड़ने की कोशिश करता तो कोई पटरी किनारे लगे इलेक्ट्रिक पोल को टच करता। यही नहीं ये गेट पर बैठ कर अपने पैरों से स्टंट भी करते।
सवाल यह उठता है कि बार बार प्रशासन द्वारा ऐसे जानलेवा स्टंट को बंद करने की मुहिम चलाने के बाद भी लोगो के मन से प्रशासन और पुलिस का खौफ रत्ती भर भी नजर नही आ रहा है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)