ओला ड्राईवर ने की महिला के साथ बदतमीजी, महिला ने फेसबुक पर लिखा

  • सचिन गाड & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

ऑनलाइन बुक होने वाली टैक्सी ओला और उबर के ड्राइवरों की मनमानी आये दिन अख़बारों और समाचार चैनलों की सुर्खियाँ बनती रहती हैं। ताजा मामला सुनीता देशमुख (बदला हुआ नाम) नामकी एक महिला के साथ घटी एक घटना है। महिला ने अपना अनुभव फेसबुक पर शेयर किया और देखते देखते यह वायरल हो गया।

एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली सुनीता ने फेसबुक पर अपनी दास्तां बयाँ करते हुए लिखा कि उसे नवी मुंबई से दक्षिण मुंबई दवा के लिए आना था, वह ब्लड चेकअप करवाना चाहती थी और वह पिछले 12 घंटों से उसका उपवास भी शुरू था।

महिला आगे लिखती है कि सोमवार सुबह को उसने ओला बुक किया। ड्राईवर लक्ष्मण वाघमारे ने 8 बजे पहुंचने का दावा किया था लेकिन वह समय पर नहीं पहुंचा। करीब आधा घंटा लेट पहुंचे ड्राईवर को जब सुनीता ने जल्दी से चलने के लिए कहा तो ड्राईवर वाघमारे का रवैया बेहद ही तल्ख़ हो गया। उसने गाड़ी को रोक तुरंत सुनीता से उतर जाने को कहा। जब सुनीता ने इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने भाड़ा कैंसिल कर दिया। जब सुनीता ने इसका कारण पूछा तो वाघमारे ने इसका कोई उत्तर नहीं दिया। सुनीता ने वाघमारे से विनती करते हुए बताया कि उसे अर्जेंट डॉक्टर के पास जाना है बावजूद इसके वाघमारे ने रजनी की एक नहीं सुनी।

गुस्से में आकर सुनीता ने गाड़ी से उतरने के लिए मना कर दिया। वाघमारे ने इंसानियत की हद पार करते हुए गाड़ी को किसी फ़िल्मी स्टाइल में सड़क पर ही तेज गति से दौड़ाने लगा। जब सुनीता ने गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वाघमारे ने एक नहीं सुनी। इस सनकी ड्राईवर ने गाड़ी का दरवाजा भी लॉक कर दिया था। आखिरकार डर के मारे कुछ सूझता न देख सुनीता ने ड्राईवर के ऊपर हमला कर दिया।

वाघमारे ने जैसे ही गाड़ी रोका, सुनीता ने तत्काल दरवाजा खोल भाग निकली। सुनीता हॉस्पिटल जाने के बजाय घर आ गयी। सुनीता ने जब इसकी शिकायत ओला कंपनी से तो कंपनी वालों ने सुनीता का ओला अकाउंट ही ब्लॉक कर दिया।

सुनीता ने यह सारा वाकया फेसबुक पर शेयर करते हुए ड्राईवर को तत्काल निलंबित करने की मांग की है। सुनीता का यह पोस्ट जैसे ही वायरल होने लगा ओला की तरफ से ड्राईवर वाघमारे पर कार्रवाई करने की बात कही गयी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़