मां ने दिया बच्चों को जहर

कालाचौकी – जिजा माता नगर स्थित मां ने खुद के दो बच्चों को जहर देकर खुद आत्महत्या करने की कोशिश की। इन तीनों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को बच्चे स्कूल से घर आए थे, जिसके बाद बाहर खेलने लगे। उसके बाद बच्चों को बुलाकर जहर दिया और सुषमा ने आत्महत्या का प्रयास किया। नशीब से सुषमा के पती सही समय पर घर पहुंचे, तीनों को इस तरह से देख उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। लोगों के सहयोग से ये तीनों को अस्पताल ले गए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़