बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

आजाद मैदान – आजाद मैदान धोबी तलाव स्थित लक्ष्मीचंद दिपचंद इमारत की मरम्मत के दैरान बारहवें मंजिल से गिरकर गुरुवार को एक मजदूर की मौत हो गई, जिसके बाद से परिसर में खलबल मच गई। मजदूर का नाम गणेश रामचंद्र (27) है। हलांकि गिरने के बाद मजदूर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गैर जिम्मेदाराना तरीके से काम कराने के मामले में पुलिस ने इस इमारत के बिल्डर समेत ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़