युवक पर जानलेवा हमला, चार गिरफ्तार

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • क्राइम

वडाला - वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले प्रतीक्षा नगर में एक युवक सिद्धेश पाडेलकर (22) पर जानलेवा हमला हुआ। रविवार रात घटी इस घटना से सिद्धेश बुरी तरह घायल हो गया। सिद्धेश को नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बतायी जा रही है। इस घटना के मद्देनजर टीटी पुलिस ने निनाद उर्फ लाडू, स्टालिन, महेश, भास्कर उर्फ बंटी नामके 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि निनाद उर्फ़ लाडू अपने तीन दोस्तों के साथ प्रतीक्षा नगर में एक शादी में शरीक होने आया था। शादी में उसे उसका पुराना दुश्मन सिद्धार्थ दिखा। जिसे देखते ही निनाद का पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया। निनाद ने तुरंत अपने दोस्तों को बुलाया और सिद्धेश पर हमला कर दिया। सिद्धेश को मार खाता देख उसके दोस्त भी इस मारपीट में शामिल हो गये। देखते ही देखते झगड़ा दो गुटों के मार पीट में बदल गयी। इसी दौरान निनाद ने सिद्धेश पर धारदार चाकू से हमला कर दिया जिससे सिद्धेश घायल होकर गिर पड़ा। यह देख निनाद अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। घायल सिद्धेश को तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। मामले की शिकायत पर टीटी पुलिस ने परेल के केईएम इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर जानलेवा हमला करने के जुर्म में एफआईआर दर्ज की गयी है।पुलिस इनसे पूछताछ कर आगे की जांच में जुट गयी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़