अजय देवगन का होने जा रहा है डिजिटल डेब्यू

कोरोना और लॉकडाउन में लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म की ताकत समझ आई है। इस दौरान कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी ओटीटी पर रिलीज हुई हैं। यही कारण है कि अब बड़े बड़े फिल्ममेकर और स्टार्स ओटीटी पर खुद को आजमा रहे हैं। अक्षय कुमार, रितिक रोशन, शाहिद कपूर जैसे स्टार्स के बाद अब अजय देवगन भी वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं।

अजय देवगन को लेकर जल्दी ही एक सीरिज अनाउंस होने वाली है। इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई है। खबर है कि ब्रिटिश सीरिज 'लूथर' के हिंदी रिमेक में अजय देवगन दिखाई देंगे। चर्चा है कि यह सीरिज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाई जाएगी। ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने की देर है।

यह एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है जिसमें हीरोइन का भी मजबूत रोल है। इस रोल के लिए इलियाना डिक्रूज को चुना जा सकता है।

सीरिज का निर्देशन राजेश मापुस्कर करेंगे। इसके पहले वे 'फेरारी की सवारी' (2012) और वेंटिलेटर (2016) बना चुके हैं। अजय देवगन इस रीमेक में अंडर कवर के रूप में दिखाई देंगे जो अपराध की गुत्थियों को सुलझाएंगे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़