12वीं के छात्रों को केमिस्ट्री पेपर में मिलेंगे 7 अतिरिक्त नंबर?

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने निर्णय लिया है कि बारहवीं के रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) विषय में गलती हो जाने के कारण छात्रों को 7 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे।

4 प्रश्न आ गए थे गलत  

बताया जा रहा है कि रसायन शास्त्र के प्रश्नपत्र में 4 प्रश्न गलत आ गए थे, हालांकि प्रश्नपत्र को विशेषज्ञों की टीम ने ही तैयार किया था बावजूद इसके गलती हो गयी। इसकी भरपाई करते हुए बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों को 7-7 अंक देने का निर्णय लिया है।

दूसरी बार हुई गलती 

 बारहवीं रसायन शास्त्र के पेपर में हुई यह गलती कोई पहली बार नहीं है।  पिछले साल भी इसी क्लास के इसी पेपर में गलती सामने आई थी।

7 अंक दिए जाने की बात कही गयी है। इस पर और लोगों की भी राय लेना जरुरी है। इस विषय पर जिन्होंने भी पेपर सेट किया उनके भी मत लिए जायेंगे। कल दोपहर के बाद इस पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा।

शकुंतला काले, अध्यक्ष, राज्य शिक्षण मंडल

अगली खबर
अन्य न्यूज़