करियर बनाने का क्या है एक मात्र मंत्र..? जानें

  • भारती बारस्कर & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

दादर - समाज का विकास हो इसके लिए करियर पर ध्यान देने ज्यादा जरूरी है। जिसके लिए शिक्षण ही एक मात्र सफलता का मंत्र है, ये कहना है मुंबई विद्यापीठ के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनिल राघव का। ग्रामविकास सेवा संस्था मांडवकरवाडी के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर दादर (पू.) के मुंबई मराठी ग्रंथसंग्रहालय, सुरेंद्र गावस्कर सभागृह में रविवार को 'एकजुटीतून विकासाकडे' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. अनिल राघव प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शांताराम कुदले, अखिल महाराष्ट्र कुणबी सहकारी पतसंस्था के अध्यक्ष मोहन पाडावे, राज राजापूरकर, प्रकाश मांडवकर आदि मान्यवर उपस्थित हुए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़