आज जारी हो सकती है मुंबई विश्वविद्यालय के ग्रेजुएशन प्रोग्राम की पहली लिस्ट

ग्रेजुएशन प्रोग्राम में प्रवेश के लिए मुंबई विश्वविद्यालय  की पहली लिस्ट आज आ सकती है।  पहली मेरिट लिस्‍ट 13 जून 2019 को जारी होने की उम्मीद थी, हालांकि इसमें देरी हुई और अब 17 जून, 2019 को जारी होने की उम्मीद है।  पहली एडमिशन लिस्‍ट के माध्यम से प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया 18 जून से शुरू होगी। छात्र 18 जून से 20 जून, 2019 के बीच आवेदन शुल्क जमा कर सकेंगे।

ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी होगी लिस्ट

ग्रेजुएशन प्रोग्राम की लिस्ट मुंबई विश्वविद्यालय के  ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी की जाएगी। इसके साथ हीरजिस्‍टर्ड होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mu.ac.in पर मेरिट सूची की जांच कर सकेंगे। दूसरी मेरिट लिस्‍ट संभवत: 20जून, 2019 को जारी करेगी। तीसरी और अंतिम मेरिट लिस्‍ट 24 जून, 2019 को जारी की जाएगी।

इस साल यूनिवर्सिटी को विभिन्‍न कोर्स में एडमिशन के लिए 6,61,641 आवेदन मिले।  

यह भी पढ़ेअधिवेशन के पहले ही दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा

अगली खबर
अन्य न्यूज़