चर्चा सत्र का आयोजन

  • रोहित पोखरकर & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

चेंबूर - चेंबूर एजुकेशन सोसायटी स्कूल में 18 नवंबर को सुबह 8.30 से लेकर 1.30 बजे तक विद्यार्थी,परीजन और शिक्षकों के साथ एक चर्चा का आयोजन किया गया है। इस चर्चा का विषय मराठी स्कूलों की खराब स्थिती और इसका समाधान है। इस चर्चा सत्र में छात्र और परिजनों को मिलाकर 300 लोगों के उपस्थित रहने की आशंका है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़