महाराष्ट्र बोर्ड के दसवीं के परिणाम घोषित, 89.14 फिसदी बच्चे पास

महाराष्ट्र बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के दसवीं यानी की एसएससी के परिणाम घोषित हो गए है। इस साल दसवीं के 89.41 फिसदी बच्चे पास हुए है। आज 8 जून को कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका है लेकिन स्टूडेंट्स को 1 बजे तक अपना रिजल्ट देखने के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। नजीते आज दोपहर बाद करीब 1 बजे तक जारी किए जा सकते है जिसके बाद ही छात्र इसे ऑनलाइन देख सकते है।

यह भी पढ़े- राज्य सरकार का फैसला, लॉ के बैच में होगी बढ़ोत्तरी।

महाराष्ट्र बोर्ड के सभी सातों डिवीजनों में 10वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च 2018 से 24 मार्च 2018 के बीच संपन्न हुई थी। इस साल 17 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षाएं 1 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित हुए थीं।

यह भी पढ़े- बारहवी के दृष्टीहीन बच्चों ने की दूरदृष्टी!

पिछले साल (2017) 10वीं में 88.74 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।  दसवीं के परिणाम में कोकण में 96 फिसदी बच्चे पास हुए तो वहीं मुंबई में 90.41 फिसदी बच्चे पास हुए। 

छात्र इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट 

अगली खबर
अन्य न्यूज़