SSC के रिजल्ट घोषित , कोंकण का सबसे ज्यादा 88.38 फीसदी पास पर्सेंटेज

आखिरकरा दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित हो गए है।   इस साल करीब 16 लाख छात्रों ने महाराष्ट्र बोर्ड की एसएससी यानी 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी जिनमें से करीब 13 लाख छात्र पास हुए हैं। कोंकण का सबसे ज्यादा 88.38 फीसदी पास पर्सेंटेज है। मुंबई में 77.04 छात्र पास हुए है।  इस साल एसएससी के रिजल्ट में गिरावट आई है। 

बाद सोमवार 10 जून से 19 जून तक शुल्क और आवेदन फॉर्म विभागीय बोर्ड के पास जमा कर सकते हैं।विद्यार्थी एसएमएस के जरिए अपना दसवीं का रिजल्ट जान सकते हैं। बीएसएनएल यूजर अपने मोबाइल पर MHSSC (स्पेस) (सीट नंबर) लिखकर 57766 पर मैसेज भेजकर परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

किस शहर में कितने प्रतिशत छात्र पास

कोंकण - 88.38%

पुणे - 82.48% 

मुंबई - 77.04% 

नागपुर - 67.27%

औरंगाबाद - 67.27%

नासिक -   77.58%

लातूर - 72.87%

अमरावती - 71.98%

नागपुर -   67.27%

कहां देखे रिजल्ट

www.mahresult.nic.in

www.sscresult.mkcl.org

www.maharashtraeducation.com

अगली खबर
अन्य न्यूज़