12वीं परिणाम आज दोपहर 1 बजे

महाराष्ट्र राज्य उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से ली गई 12वीं कक्षा के परिक्षाओं के परिणाम 30 मई आज यानी मंगलवाल दोपहर 1 बजे ऑनलाईन घोषित किए जाएंगे।बच्चे www.mahresult.nic.in और www.result.mkcl.org पर जाकर अपना परिणाम पत्र देख सकते है।

इस साल 12वीं की परिक्षा में 15 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। पिछलें साल 25 मई को बारहवी के परिणाम घोषित किये गए थे। ऊपर दिए गए दोनों वेबसाईट के अलावा छात्र इस लिंक 

 www.maharashtraeducation.com

http://www.knowyourresult.com

www.rediff.com/exams

http://jagranjosh.com/results

http://htcampus.com/results

पर भी जाकर अपना परिणाम देख सकते है। तो वही idea, Vodafone, Reliance, Tata, BSNL धारक 58888111 नंबर पर MAH12 ( space)ROLL NUMBER लिख भेजकर अपना परिणाम देख सकते है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़