IDOL में प्रवेश की समय सीमा बढ़ी

मुंबई विश्वविद्यालय के दूरस्थ और खुले अध्ययन संस्थान( IDOL) में डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं। मुंबई विश्वविद्यालय ने IDOL में प्रवेश के लिए शैक्षणिक वर्ष 2017- 2018 की अवधि को बढ़ा दिया है, छात्र 15 नवंबर तक प्रवेश फॉर्म के लिए आवेदन कर सकेंगे।

जो छात्र मौकरी के साथ साथ पढ़ाई करना चाहते है या फिर जो पढ़ने की इच्छा रखना चाहते है। वह छात्र आयडल में प्रवेश लेते है। हर साल जून के महीने आयडल में प्रवेश लिया जाता है लेकिन इस साल ऑनलाइन एसेसमेंट के गड़बड़ की होने की वजह से इस साल आयडल के प्रवेश नवंबर तक किये जा रहे है।

आयडल में छात्रों की संख्या घटी

इस साल ऑलनाइन एसेसमेंट की वजह से विश्विद्यालय में काफी गड़बड़ीयां देखी गई। इस साल सिर्फ अभी तक 51,700 छात्रों ने आयडल में प्रवेश लिया है। मुबई विश्वविद्यालय के छात्रों ने यशवंतराव चव्हाण ओपन यूनिवर्सिटी, इंदिरा ओपन यूनिवर्सिटी में जाना पसंद कर रहे है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़