MU को जल्द मिलेगा कुलपति

संजय देशमुख को पद से हटाने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी का नया कुलपति कौन होगा, इसे लेकर कई दिनों से सस्पेंस का माहौल था। यही नहीं कई बार छात्र संगठनों ने भी स्थायी तौर पर नए कुलपति के नियुक्ति को लेकर धरना आंदोलन किया। इसी बीच तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कुलपति के पद को भरने के की प्रकिया शुरू कर दी है। बताया जाता है कि 13 अप्रैल को नरीमन पॉइंट स्थित सिडको कार्यालय में कुलपति पद के लिए 32 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जायेगा।  

यह भी पढ़ें : 'MU में नियुक्त हो स्थायी वीसी, वर्ना करेंगे भूख हड़ताल'

कुलपति के लिए सेटिंग 

सूत्रों के मुताबिक 13 अप्रैल को इंटरव्यू होने के बाद 14 अप्रैल को अंतिम पांच लोगों को चुना जाएगा। इस दौरान इस बात की भी खबर है कि कुलगुरु की कतार में खड़े कई मानिंद लोगों ने नियुक्ति के लिए दिल्ली से सेटिंग लगाना शुरू कर दिया है तो कई ऐसे लोग भी हैं दिल्ली पहुंच गए है।

अंतिम घोषणा राजभवन से 

कुलपति पद चुनाव के लिए 13 और 14 अप्रैल दो दिन निश्चित किया गया है। 13 अप्रैल को इंटरव्यू होगा और 14 अप्रैल शाम तक अंतिम पांच नाम राज्यपाल को भेज दिया जायेगा। इसके बाद राजभवन से कुलपति के नाम की फाइनल घोषणा की जाएगी।  

यह भी पढ़ें: मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति पद के लिए 96 आवेदन

 

कौन हैं आवेदन भेजने वाले? 

मुंबई यूनिवर्सिटी में कुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल सी. विद्यासागर राव ने डॉ. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। इस समिति के पास 32 लोगों ने आवदेन किया था। आवेदन भेजने वालों में कई कॉलेज के प्राचार्य सहित MU के ही कई विभाग प्रमुख भी शामिल हैं। आवेदन भेजने वालों में नागपुर यूनिवर्सिटी के कुछ टीचर्स भी शामिल हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़