हरियाणा में हुए हादसे के बाद मुंबई में भी स्कूलों की सुरक्षा पर उठे सवाल

  • संचिता ठोसर & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

हरियाणा के रेयान स्कूल में हुए प्रद्युमन नाम की छात्र की हत्या के बाद अब देशभर के निजी स्कूलों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे है। मुंबई में भी निजी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर परिजनों ने सवाल उठाए है। परिजनों का कहना है की कई बार निजी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए सही इंतजाम नहीं किये जाते है।

मुंबई में भी रेयान स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों के परिजनों का कहना है की हम अपने बच्चों को स्कूल में छोड़ देते है, जिसके बाद उनके सुरक्षा की जवाबदारी स्कूल की होती है। स्वच्छ बाथरुम, सीसीटीवी जैसे कई जरुरी चीजें होनी आवश्यक होती है। हम हर साल बच्चो की फिस स्कूल को देते है, लेकिन जब छात्रों की सुरक्षा की बात सामने आती है तो स्कूल अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट जाते है।

  

छात्रों के प्रति क्या है स्कूलों की जिम्मेदारी

स्कूलों में सीसीटीवी लगा हो

लड़के और लड़कियों के लिए अलग अलग बाथरुम हो

स्कूल के गेट पर सुरक्षाकर्मी हो

बस ड्राइवर और कंडक्टर का पुलिस वेरिफेकशन हो

स्कूल के फायर उपकरणों का हर साल अग्निशमन दल से जांच हो

एजुकेशन फोरम के अध्यक्ष जयंत जैन का कहना है की स्कूलो में सीसीटीवी लगाना आवश्यक है, लेकिन कई बार स्कूलो में सीसीटीवी काम नहीं करते है। स्कूल भी सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते है। नियमों का पालन ना करनेवाले स्कूलों को कड़ी से कड़ी सजा दिया जाना चाहिए।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़