गरीबों के लिए विद्यार्थियों की खास पहल

  • कल्याणी उमरोटकर & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

अंधेरी पूर्व - तोलानी महाविद्यालय के रोटरैक्ट क्लब के विद्यार्थियों ने अलग-अलग तरीके से गरीब लोगों की मदद करने का नया उपक्रम शुरु किया है। जिसके अंतर्गत रोटरैक्ट क्लब के विद्यार्थी तक्षशिला परिसर में घर-घर जाकर जमा किए गए पुराने समाचार पत्र और रद्दी पेपर को लेकर उसे बेचने के बाद मिलने वाली रकम को सड़क पर रहने वाले गरीब लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। नए वर्ष के प्रारंभ में अब तक इन विद्यार्थियों ने तक्षशिला परिसर में 100 से अधिक घरों से 300 किलो के करीब रद्दी पेपर जमा किए हैं।

तोलानी महाविद्यालय रोटरैैक्ट क्लब के सदस्य जयनम गाला ने बताया कि इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल गरीब वर्ग के लिए किया जा रहा है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़