SSC Results 2022- प्रदेश का परिणाम 96.94 प्रतिशत, कोंकण विभाग का उच्चतम परिणाम 99.27 प्रतिशत

बहुप्रतीक्षित महाराष्ट्र बोर्ड ( ssc results 2022)  का परिणाम आज घोषित कर दिया गया।  इस साल 10वीं का ओवरऑल रिजल्ट 96.94 फीसदी रहा है।   इसी का नतीजा है कि इस साल कोंकण विभाग   के छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया है। कोंकण विभाग में 99.27 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। नासिक विभाग  का परिणाम सबसे कम रहा।

हर साल की तरह इस साल भी छात्राओं ने बाजी मारी है। इस साल 97.96 फीसदी लड़कियां पास आउट हुई हैं। पास प्रतिशत 96.06 प्रतिशत है। इसका मतलब है कि लड़कों की तुलना में 1.09 फीसदी अधिक लड़कियों ने परीक्षा पास की है। राज्य में 15 लाख 68 हजार 977 छात्र दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें से 15 लाख 21 हजार 003 छात्र पास हुए हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा रिजल्ट कोंकण विभाग का है। कोंकण विभाग में सर्वाधिक पास प्रतिशत 99.27 प्रतिशत है। इसलिए नासिक विभाग का परिणाम सबसे कम रहा है। नासिक संभाग का परिणाम 95.90 प्रतिशत रहा, इसकी जानकारी महाराष्ट्र बोर्ड की ओर से दी गई।

महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की थी। पिछले साल कोरोना के प्रकोप के कारण परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। लेकिन इस साल कोरोना के मामले कम होने के कारण 10वीं और 12वीं की परीक्षा ऑफलाइन कराई गई। इसके बाद छात्र व अभिभावक रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और नतीजे आज दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित  किए गए। 

यह भी पढ़ेमुंबई में जुलाई से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बैन!

अगली खबर
अन्य न्यूज़