स्टुडेंट्स ने समझा और समझाया रक्तदान का सही मायना

  • भूषण शिंदे & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

मुलुंड – मुलुंड स्थित वझे कॉलेज में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्टुडेंट को रक्तदान के महत्व को समझाने के लिए वझे कॉलेज ने इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। दिन भरे चले इस शिविर का मैनेजमेंट स्टुडेंट्स ने संभाला। स्टुडेंट ज्योति देशमुख ने कहा कि रक्तदान महादान है, यह संदेश सिर्फ कहने के लिए नहीं है बल्कि पालन करने के लिए है। रक्त दान करने से जरूरतमंदों की जरूरते पूरी होती हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़