पेपर जांचने के कार्य से शिक्षक परेशान !

31 जुलाई तक परिक्षा परिणाम घोषित करने के राज्यपाल के आदेश के बाद शहर के कॉलेजो में छुट्टी घोषित कर दी गई है। कुलगुरू संजय देशमुख सभी शिक्षकों को सिर्फ पेपर जांचने का कार्य करने का आदेश दिया है। साथ ही पेपर जांच का कार्य जल्द पूरा हो सके इसके लिए कॉलेजों को भी और कुछ और दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके कारण अब शिक्षको के सामने कॉलेज के सिलेबस को समय पर पूर्ण करने की समस्या खड़ी हो गई है।

कॉलेजो को पहले 24 से 27 जुलाई तक कॉलेजो मे छूट्टी घोषित किया। बाद में फिर इसे कुछ और दिन बढ़ा दिया गया। 25 जुलाई तक 1 लाख उत्तर पत्रिकाओं की जांच की गई। एक दिन में डेढ़ लाख पेपर जांचने का टार्गेट रखा गया है। लेकिन सरकार द्वारा छुट्टियां बढा़ई जाने पर अब शिक्षको ने नाराजगी व्यक्त की है।

24 से जुलाई तक शिक्षको को कम से कम 40 घंटे लॉगिन रहना बंधनकारक था। अगर किसी भी शिक्षक ने इन घंटो से कम लॉगिन रखा रहेगा तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को एसे कई शिक्षको को कारण दिखआओं नोटिस भी दिया गया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

अन्य न्यूज़