गरीब बच्चों को शिक्षा देता आईसी कॉलनी का चर्च

  • शिवशंकर तिवारी & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

बोरीवली पश्चिम- आईसी कॉलोनी आवर लेडी ऑफ इम्माकुलेट कॉन्सेप्शन चर्च अपने आप में एक मिशाल है। आईसी कालोनी आवर लेडी ऑफ इम्माकुलेट कॉन्सेप्शन चर्च का निर्माण १५४७ में हुआ था। यह चर्च ईसाई बाहुल्य इलाके में है जो काफी मशहुर है। फादर मार्टिज ने अपनी एक टीम के साथ इस चर्च का कार्यभार सम्भाला। उन्होंने सबसे पहले अनाथ आश्रम शुरू किया। जहा गरीब बच्चों की पढ़ाई लिखाई शुरू हुई। इस स्कूल में स्लम में रहने वाले बच्चे पढ़ते है। हाई स्कूल के बाद जूनियर जूनियर कालेज का निर्माण किया गया।

चर्च के अंतर्गत यहाँ पर नर्सरी से लेकर १२वीं तक बच्चों को शिक्षा दी जाती है। यह आईसी कालोनी चर्च के नाम से जाना जाता है। सेंट फ्रेंसिस आईआईटी में पढ़ने वाले बच्चे ना ही सिर्फ भारत में बल्की विदेशो में भी काम कर रहे है। इस चर्च में सभी जाती और समुदाय के लोग प्रार्थना के लिए आते है। इन स्कूलों की फ़ीस दूसरे स्कूलों से काफी कम है। इस चर्च के माध्यम से गरीब बच्चो की मुफ्त में पढाई की जाती है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़