स्टुडेंट ने जाना वाचन का महत्व

  • श्रद्धा चव्हाण & मुंबई लाइव टीम
  • शिक्षा

गोरेगांव - पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के निमित्त मोतीलालनगर के मराठी स्कूल में शनिवार को वाचन दिन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकों ने स्टुडेंट को वाचन के महत्त्व को समझाया। साथ ही शनिवार को विश्व हाथ सफाई दिवस पर स्टुडेंट ने साबुन से हाथ साफ किए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़